नोएडा ,(एजेंसी) 10 सितम्बर । यूपी विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार बनवाने में ब्राह्मणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल में जनता से किए वादों को पूरा नहीं कर सकी है। पांडे मंगलवार को रामा ग्रीन वैली में एसपी कैंडिडेट काजल शर्मा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों ने हमेशा से समाज की दिशा और दशा तय की है। बीजेपी देश में उन्माद फैलाने का काम कर रही है। जिसके चलते समसारिकता का समर्थक ब्राह्मण समाज इस बार एसपी का साथ दे रहा है।
Check Also
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव : राहुल गांधी थुथुकुडी पहुंचे
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल …