नई दिल्ली, खबर इंडिया नेटवर्क।भारतीय टीम मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में जारी जूनियर हॉकी विश्व कप की खिताबी दौड़ से बाहर हो गई है। भारत को खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए मंगलवार को कोरिया को हराना था लेकिन कोरिया ने उसे 3-3 के ड्रॉ पर रोकते हुए अपना रास्ता साफ कर लिया।
एक समय भारत 3-1 की बढ़त बनाए हुए था 58वें और 60वें मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर उसे इतने महंगे साबित हुए कि मैच ही उसके हाथ से निकल गया।
कोरिया के लिए सेयोंगजू यू ने हैट्रिक लगाई। यू ने ही 58वें और 60वें मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अपनी को बराबरी दिलाई थी।
इस परिणाम के बाद कोरिया पूल-सी से चार अंकों के साथ आगे बढ़ने में सफल रहा जबकि नीदरलैंड्स नौ अंकों के साथ पहले ही आगे बढ़ चुका है।