नई दिल्ली , (एजेंसी ) 15 सितम्बर । भारतीय बॉक्सिंग को सोमवार को आखिरकार प्रशासनिक वनवास से छुट्टी मिली क्योंकि अंतरराष्ट्रीय संस्था ने नव नियुक्त बॉक्सिंग इंडिया को अस्थायी रूप से मान्यता प्रदान करते हुए देश के बॉक्सरों को आगामी एशियाई खेलों में बिना किसी परेशानी के भागीदारी करने का रास्ता साफ कर दिया।
भारत के अधिकारिक प्रतिनिधि किशन नर्सी ने कहा, ‘बॉक्सिंग इंडिया को अस्थायी मान्यता प्रदान की है, जिसका मतलब है कि हमारे बॉक्सर अब एशियाई खेलों के स्पष्ट भागीदार हो गए हैं। चीजें फिर से पटरी पर आ गई हैं और सही दिशा की ओर बढ़ रही हैं।‘
बॉक्सरों को भारतीय तिरंगे के तहत भाग लेने की अनुमति दी जाएगी या नहीं और 19 सितंबर से चार अक्टूबर तक होने वाले इन खेलों में डॉक्टर जैसे अधिकारी टीम के साथ जा सकेंगे या नहीं, इस पर विश्व संस्था द्वारा स्पष्टीकरण अभी बाकी है।
भारतीय बॉक्सर राष्ट्रीय महासंघ पर लगे बैन के कारण इंटरनैशनल टूर्नामेंटों में सिर्फ अपने कोचों के साथ ही यात्रा कर रहे हैं। साउथ कोरिया के इंचियोन में होने वाले एशियाड के लिए भारतीय बॉक्सिंग टीम में 10 पुरुष और तीन महिलाएं हैं।