नई दिल्ली, (एजेंसी) 23 सितम्बर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 26 सितंबर से शुरू हो रहे दौरे में उनकी इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू से मुलाकात हो सकती है। राजनयिक सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों से इसकी कोशिश की जा रही है। समस्या केवल दोनों के बीच बैठक के वक्त के तालमेल की है। लेकिन दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की एक अक्टूबर को न्यूयॉर्क में बैठक तय हो चुकी है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दस दिनों तक न्यूयॉर्क में रहेंगी और वहां कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें करेंगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण के बाद नरेंद्र मोदी को सबसे पहले फोन करने वालों में इस्राइल के प्रधानमंत्री थे।
भारत और इस्राइल के बीच गहरे रक्षा रिश्ते हैं लेकिन हाल में इस्राइल के साथ भारत के कृषि क्षेत्र में भी रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं। लेकिन फलस्तीन मसले को लेकर भारत ने इस्राइल की हमेशा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खिंचाई की है।