इंचियोन, (एजेंसी ) 03 अक्टूबर । भारतीय कप्तान सरदार सिंह ने एशियाड में 16 साल के गोल्ड के सूखे को खत्म करने और 2016 रियो ओलिंपिक के लिए सीधे प्रवेश पाने के बाद कहा कि एशियाई खेलों में हॉकी का गोल्ड मेडल जीतना उनकी जिंदगी के सबसे बड़े लम्हों में से एक है। सियानहोक स्टेडियम में मैच के बाद जीत की खुशी से चमक रहे सरदार ने कहा, ‘यह मेरे लिए बड़े लम्हों में से एक है। हम यहां एशियाई खेल जीतने और रियो ओलिंपिक के लिए सीधे क्वॉलिफाई होने के लिए आए थे और हमने अपना टारगेट हासिल कर लिया।‘
भारतीय टीम के 15 प्रयासों में तीसरे गोल्ड में अगुवाई करने वाले सरदार ने कोच टेरी वॉल्श और सहयोगी स्टाफ की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, ‘दबाव था, लेकिन कोच (टेरी वॉल्श की ओर इशारा करते हुए, जो वहां उनके साथ बैठे थे) और अन्य सहयोगी स्टाफ ने सुनिश्चित किया कि जब हम मैच में गए तो यह खत्म हो गया।‘
एशियन गेम्स गोल्ड जीतने वाले भारतीय कैप्टन
वर्ष कैप्टन
1966 शंकर लक्ष्मण
1998 धनराज पिल्लै
2014 सरदार सिंह