हिसार, (एजेंसी) 05 अक्टूबर । आईएनएलडी के सीनियर नेता अभय सिंह चैटाला ने करनाल में पीएम मोदी और महम और सिरसा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की रैलियों को पूरी तरह से फ्लॉप बताया। अभय सिंह चैटाला ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि दोनों ही राजनीतिक दलों का वास्तविक चेहरा जनता के सामने आ गया। उन्होंने कहा कि इन रैलियों में खाली पड़ी कुर्सियां दोनों दलों की अलोकप्रियता को दर्शा रहा था।
रैलियों में पार्टी कार्यकर्ता कम और पुलिस व अन्य विभागों के सरकारी कर्मचारी अधिक नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों से पहले हरियाणा को विशेष पैकेज देकर यहां के किसानों को उन्नत और प्रगतिशील बनाने की बातें करते थे, मगर उन्हीं के शासन में अब प्रदेश के किसानों की यह हालत हो गई है।
ऐसे में प्रदेश के किसानों की आर्थिक बदहाली के लिए बीजेपी सीधे तौर पर जिम्मेदार है। भ्रष्टाचार व घोटालों की जननी कांग्रेस का जो हाल पिछले लोकसभा चुनावों में हुआ, उससे साबित हुआ कि कांग्रेस को जनता ने उसे पूरी तरह से नकार दिया है।