नई दिल्ली , (एजेंसी) 23 अक्टूबर । मोदी सरकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के रूप में मनाएगी। इस दिन देश भर में ‘एकता दौड़‘ का आयोजन किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में इस दौड़ में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि एकता दिवस के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पटेल की जयंती का आयोजन गृह मंत्रालय की देखरेख में होगा।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि एकता दौड़ के जरिए लौह पुरुष के सुशासन और राष्ट्रीय अखंडता के संदेश को प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को दो कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया गया है। पीएम खुद एकता दौड़ में शिरकत करेंगे। साथ ही पीएम रेडियो के जरिए लोगों को संबोधित भी करेंगे और सरदार पटेल के संदेशों का प्रसार करेंगे।
जावड़ेकर ने कहा कि दिन भर चलने वाले कार्यक्रम में देश भर के पुलिस कर्मी परेड का आयोजन करेंगे और आजाद भारत के पहले गृहमंत्री और हमारे गणतंत्र के संस्थापकों में से एक पटेल के प्रति अपना सम्मान प्रकट करेंगे।
Check Also
राष्ट्रपति बाइडेन का बड़ा ऐलान… अमेरिकी नागरिकता के लिए 01 मार्च से लागू नई प्रक्रिया
बिडेन प्रशासन ने ट्रंप प्रशासन के नागरिकता टेस्ट के कड़े प्रावधानों को बदलकर 2008 के …