दुबई, (एजेंसी) 28 अक्टूबर । केरल में जन्मे बिजनेसमैन और लूलू ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर युसूफ अली एमए ने खाड़ी देशों में प्रभावशाली भारतीयों की लिस्ट में टॉप पोजिशन को लगातार पांचवीं बार भी बरकरार रखा है। अरबियन बिजनेस की रविवार को पब्लिश इंडियन पावर लिस्ट में खाड़ी देशों में अली को सबसे प्रभावशाली भारतीय के तौर पर दिखाया गया है। उनके लूलू ग्रुप की पश्चिम एशिया के रीटेल क्षेत्र में स्थिति मजबूत है और वह नए बाजारों में अपने विस्तार की योजना बना रही है।
अली को अबू धाबी चैंबर में लगातार तीसरी बार बोर्ड मेंबर का डायरेक्टर चुना गया है। इस पोजिशन तक पहुंचने वाले वह इकलौते भारतीय हैं। इसके अलावा उन्हें फोर्ब्स ने 2014 की ग्लोबल बिलिनियर्स की लिस्ट में भी शामिल किया था। लूलू ग्रुप की 32 देशों में कंपनियां हैं और साल 2013 में इसके 31000 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसका सालाना रेवेन्यू करीब 33,500 करोड़ रुपये था।
Check Also
गुलमर्ग में हो रहे खेल दिखाते हैं कि जम्मू-कश्मीर शांति की बुलंदी को छूने के लिए तत्पर है : PM मोदी
कश्मीर के गुलमर्ग में इस बार खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन हो रहा है. …