फैजाबाद,(एजेंसी) 01 नवम्बर । हिंदुओं की धार्मिक आस्था का प्रतीक माने जानी वाली चैदह कोसी परिक्रमा में इस बार गंगा.जमुनी तहजीब की अद्भुत मिसाल कायम हुई है। शुक्रवार से शुरू हुई इस परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु जुटेए जिनकी सेवा करने और उन्हें पानी पिलाने के लिए वहां के स्थानीय मुस्लिमों ने स्टॉल लगाए। अंजुमने अबिदिया के कैंप के सचिव हसन वास्ती के मुताबिक करबला के प्यासे शहीदों की वजह से उन्हें यह नेक खयालात आए हैं। उनका यह आयोजन हिंदू.मुस्लिम भाईचारे को मजबूत करने की दिशा में एक अच्छा कदम है।
Check Also
‘जनऔषधि योजना के तहत महंगी दवाओं के दाम कई गुना कम हो गए हैं : PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ‘जनऔषधि केंद्र से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को …