लंदन ,(एजेंसी) 07 नवम्बर । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन ने विश्वास जताया है कि निकट भविष्य में कोई ब्रितानी एशियाई व्यक्ति उनकी भूमिका अदा करेगा। बुधवार रात वार्षिक जीजी2 लीडरशिप अवॉर्ड्स में उन्होंने कहा कि एक दिन मैं यह सुनना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री पद पर कोई एशियाई मूल का ब्रितानी व्यक्ति आसीन है।
उन्होंने मई 2015 में ब्रिटेन में होने वाले आम चुनावों के संबंध में हल्के.फुल्के अंदाज में कहा कि ब्रिटेन को यही चीज सफल बनाती है कि इसमें हर समुदाय का योगदान है। लेकिन यह काफी नहीं है। साल 2014 के लिए जीजी2 मैन ऑफ द इयर और वूमेन ऑफ द इयर अवॉर्ड देते हुए उन्होंने कहा कि यह अनुपस्थिति बोर्डरूम संसद के सदनों के चैंबरों फुटबॉल टीमों के प्रबंधकों के पदोंए हाई कोर्ट के जजों की बेंच हमारे फाइटर जेट्स एवं नेवी वॉरशिप्स में स्पष्ट झलकती है, इसे बदलना है।