लखनऊ,(एजेंसी) 12 नवम्बर । राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मतदान की संभावनाएं मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के साथ खत्म हो गईं। रिटर्निंग ऑफिसर ने अधिवक्ता कमर अहमद का नामांकन पत्र खारिज कर दिया। अब 10 उम्मीदवार ही मैदान में रह गए। अब उनके राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। हालांकि इसकी अधिकृत घोषणा गुरुवार की शाम की जाएगी। 25 नवंबर को राज्यसभा की यूपी कोटे की 10 सीटें रिक्त हो रही है।
समाजवादी पार्टी की ओर से छह सीटों के लिए प्रोण् राम गोपाल यादवए नगर विकास मंत्री आजम खां की पत्नी तजीन फातिमा, चंद्र पाल सिंह यादव, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्र शेखर के पुत्र नीरज शेखर, रवि प्रकाश और जावेद अली खां ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। दो सीटों के लिए बीएसपी की ओर से राजाराम और वीर सिंहए कांग्रेस की ओर से पीएल पुनिया और बीजेपी की ओर से केन्द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने अपने पर्चे भरे हैं। दस नवंबर को उस राजनीतिक हलकों में अफरा-तफरी मच गई थी, जब अंतिम समय में बीएसपी नेता अकबर अहमद डंपी के भाई कमर अहमद ने 11वें प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था।