लखनऊ ,(एजेंसी) 14 नवम्बर । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मथुरा और वाराणसी के दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वह 16 को मथुरा और 29 को वाराणसी आएंगे। एडीजी सुरक्षा को उनके दौरों के लिए सुरक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए पुलिस समेत अन्य महकमे के अफसरों के साथ बैठक की। आईजी कानून एवं व्यवस्था ए सतीश गणेश ने बताया कि राष्ट्रपति का 16 नवंबर को मथुरा और 29 नवंबर को वाराणसी आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
मथुरा में सुरक्षा के लिए एडीजी सुरक्षा और आईजी जोन आगरा के नेतृत्व में चार एसपीए चार एडिश्नल एसपी, 18 डिप्टी एसपी, आठ कंपनी पीएसी समेत सुरक्षा उपकरणों से लैस अन्य टीमों को लगाया गया है। वहीं वाराणसी में राष्ट्रपति काशी विद्यापीठ में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।