हैदराबाद,(एजेंसी) 16 नवम्बर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज के तरीके की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि वह न तो खुद सोते हैं और न ही अपनी कैबिनेट के सदस्यों को सोने देते हैं। यहां एक समारोह में केंद्रीय शहरी विकास और संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा, ष्मैं रविवार सुबह कह रहा था कि हमारे प्रधानमंत्री न तो खुद सोते हैं और न ही दूसरों को सोने देते हैं।
उन्होंने कहा ष्लेकिन हम इसका आनंद उठा रहे हैं क्योंकि लोगों के लिए काम करना, आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करना जीवन में सबसे आनंददायक चीज है। उन्होंने जब मंत्रिपरिषद के सहयोगियों ने कहा कि देश के सभी लोगों को बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने के लिए 5 साल लगेंगे तब प्रधानमंत्री ने कहा कि यह काम एक साल में पूरा होना चाहिए। नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना पेश किए जाने के सात हफ्ते के भीतर 6.99 करोड लोगों को बैंक अकाउंट हासिल हो गया है।