नई दिल्ली ,(एजेंसी) 18 नवम्बर । केंद्र सरकार ने बाबा रामेदव को जेड प्लस सिक्युरिटी देने का फैसला लिया है। सोमवार को होम मिनिस्ट्री में हुई एक हाई लेवल मीटिंग में यह फैसला लिया गया। अभी तक रामदेव को सिर्फ उत्तराखंड के अधिकार क्षेत्र में ही जेड प्लस सुरक्षा मिलती थी। उत्तराखंड सरकार ने 2011 में उन्हें यह सुरक्षा दी थीए लेकिन अब यह जिम्मा केंद्र सरकार ले लेगी।
रामदेव को सुरक्षा देने के पीछे तर्क दिया गया कि उन्हें पूरे देश का दौरा करना होता हैए ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है। जेड प्लस सिक्युरिटी में 33 सुरक्षाकर्मी और दो सुरक्षा जीप शामिल होती हैं। रामदेव हाल के दिनों में राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं। चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी के पक्ष में उन्होंने पूरे देश का भ्रमण भी किया था।
होम मिनिस्ट्री सुरक्षा कवर खुफिया एजेंसियों की ओर से मिली रिपोर्ट के आधार पर किसी की सुरक्षा घटाने या बढ़ाने का काम करती है। नई सरकार के गठन के बाद कई नेताओं के सुरक्षा की समीक्षा जारी है। इसके तहत बीजेपी प्रेजिडेंट अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेता संगीत सोम को जेड प्लस सिक्युरिटी पहले ही दे दी गई है।
इनकी सुरक्षा घटी
होम मिनिस्ट्री की इस मीटिंग में यूपीए सरकार में मंत्री रहे सचिन पायलट, बेनी प्रसाद वर्मा, जतिन प्रसाद, नवीन जिंदल, राजीव शुक्ला के सुरक्षा कवर को कम करने का फैसला भी लिया गया।
मुलायम अखिलेश की सुरक्षा कायम
सूत्रों के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की मौजूदा सुरक्षा में कोई कमी नहीं करने का फैसला लिया गया है। ऐसी चर्चा थी की दोनों की जेड प्लस सुरक्षा कम हो सकती है।