पलामू (झारखंड),(एजेंसी) 19 नवम्बर । केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में भारत अगले चार वर्षों में विकसित देश बन जाएगा। इतना ही नहीं, अभी से ही बाकी दुनिया भारत को सम्मान की नजर से देख रही है।
बीजेपी कैंडिडेट्स के समर्थन में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए पासवान ने कहा, नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत चार वर्षों में विकासशील देश से विकसित देश बन जाएगा।
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं जनवितरण मंत्री ने कहा कि दुनिया भारत की तरफ सम्मान की नजर से देख रही है और मोदी के प्रयास की बदौलत इसे नए ष्सुपर पावर की तरह मान रही है। पासवान ने कहाए ष्बीजेपी सामाजिक न्याय का स्तम्भ है। पहले मैंने इसे समझने में गलती की थी।