नई दिल्ली, एजेंसी । खबर है कि गुजरात के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन को मुलायम सिंह यादव और उनके मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘इटावा लॉयन सफारी’ ब्रांड एंबेसडर बनने का न्यौता मिला है। अब बिग बी के लिए यह तय कर पाना बहुत मुश्किल होगा कि वे मुलायम का हाथ थामने के लिए मोदी को नाराज करें या इटावा लॉयन सफारी का प्रोजेक्ट ठुकरा कर मुलायम सिंह से पंगा मोल लें।
सब जानते हैं कि मुलायम सिंह यादव और नरेंद्र मोदी दोनों एक-दूसरे के विरोधी हैं इसलिए दो-दो राज्यों के ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर काम करना बिग बी के लिए बहुत मुश्किल रहने वाला है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कहने पर एक महीने पहले ही इस प्रोजेक्ट का प्रपोजल अमिताभ बच्चन को भेजा जा चुका है, लेकिन उन्होंने औपचारिक तौर पर अभी तक अपना जवाब नहीं भेजा है।
Check Also
WhatsApp के बदलाव से Telegram को हुआ बड़ा फायदा, 72 घंटो में लगी लॉटरी
व्हाट्सएप की नई पॉलिसी व्हाट्सएप के लिए ही गले की हड्डी बन गई है। WhatsApp …