नई दिल्ली, खबर इंडिया नेटवर्क । अब आम आदमी पार्टी में सरकार बनाने के स्वर उठते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पार्टी के कई नेता इस पक्ष में हैं कि कांग्रेस से मिले समर्थन के बाद आप को आगे बढ़कर दिल्ली में सरकार बना लेनी चाहिए। उम्मीद है कि इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार को कर भी दी जाए। ऐसे में दिल्ली से सियासी संकट का पटाक्षेप होने की उम्मीद भी बढ़ गई है।
आम आदमी पार्टी की हुई बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि पार्टी सैद्धांतिक रूप से सरकार बनाने को तैयार है। इस बैठक में यह भी बात सामने आई कि किसी भी अंतिम फैसले पर पहुंचने से पहले आप दिल्ली के सभी 280 इलाकों जनता के बीच बैठक करेगी जिसके बाद फैसला किया जाएगा।
दरअसल कांग्रेस द्वारा उसकी मांगों को मान लेने के बाद आम आदमी पार्टी के पास अब पीछे हटने का कोई चारा नहीं रह गया है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह केजरीवाल द्वारा उसे लिखी चिट्ठी में शामिल मुद्दों का समर्थन करने को तैयार है। इसके बाद भी यदि आप सरकार बनाने से पीछे हटती है तो यह आने वाले दिनों में उसके लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।
Check Also
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला ने पुलिस में दर्ज शिकायत वापस ली
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली मुंबई की महिला …