लखनऊ, खबर इंडिया नेटवर्क – मो इरफ़ान शाहिद | बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आज को पांच नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया। देवीपाटन मंडल के गोंडा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी मसूद आलम खां व बलरामपुर के धीरेंद्र प्रताप सिंह सहित पांच नेताओं को पार्टी से निष्काषित किया गया है। इन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने व अनुशासनहीनता का आरोप है। गोंडा में पार्टी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में राज्यसभा सांसद व जोनल कोआर्डीनेटर जुगुल किशोर ने इसका एलान किया।
उन्होंने बताया कि पार्टी नेतृत्व को लगातार इनके बारे में शिकायतें मिल रही थीं। जिस पर नेतृत्व ने शिकायतों की जांच कराई। जांच के बाद प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर गोंडा व बलरामपुर संसदीय सीट के प्रत्याशियों के अलावा गोंडा के जियाउर्रहमान खां, बलरामपुर के राज बहादुर यादव व अरविंद द्विवेदी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।