नई दिल्ली, खबर इंडिया नेटवर्क । भाजपा ने बुधवार को आप पर जोरदार हमला बोला और कहा कि आप जनमत संग्रह के नाम पर ढोंग कर रहा है। साथ ही, कांग्रेस और आप के गठबंधन को अनैतिक बताया।
चुनाव परिणाम आने के बाद पहले संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को भाजपा विधायक दल के नेता डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि चुनाव परिणाम आए 11 दिन बीत गए हैं, बावजूद इसके दिल्ली की जनता अनिर्णय की स्थिति में है। इसके लिए आप जिम्मेवार है। आप को 28 सीटें देकर जनता ने दूसरी बड़ी पार्टी के तौर पर चुना है तो फिर इसके नेता फिर से जनमत संग्रह का ढोंग क्यों कर रहे हैं? जबकि इस जनमत संग्रह का परिणाम पहले से ही तय है।
Check Also
बैंक कर्मियों के संक्रमित होने पर बैंक कर्मचारी यूनियनों ने सरकार से रोस्टर प्रणाली लागू करने की मांग की….
कोरोना संक्रमण की चपेट में सरकारी कार्यालयों के साथ अब बैंक भी आ गए हैं। …