वाराणसी, एजेंसी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि 2014 के संसदीय चुनाव भारत की जनता लड़ेगी और हर मतदाता इसे लड़ेगा।
मोदी ने कहा, “2014 का चुनाव दो पार्टियों के बीच नहीं लड़ा जाएगा, कोई व्यक्ति इसका नेतृत्व नहीं करेगा। यह चुनाव भारत की जनता लड़ेगी और हर मतदाता लड़ेगा।”
मोदी ने एक रैली में कहा, “चुनाव के पहले कभी भी ऐसा माहौल नहीं रहा। लोग कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए उत्सुक हैं।”