नई दिल्ली, एजेंसी । महंगाई की मार झेल रही जनता पर सरकार ने एक और बोझ डाल दिया। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 41 पैसे और डीजल के दाम में 10 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दाम आज आधी रात से लागू हो जाएंगे।
वहीं, एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ‘सरकार ने तुरंत प्रभाव से देशभर में डीजल पर डीलर कमीशन 1,089 रुपये प्रति किलोलीटर [प्रति हजार लीटर] से बढ़ाकर 1,186 रुपये प्रति किलोलीटर करने का फैसला किया है।’ इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल का दाम 53.67 रुपये से बढ़कर 53.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है कि इससे पहले डीजल के दाम में एक दिसंबर को 57 पैसे लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
Check Also
अगले दो दिनों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती : मौसम विभाग
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में अभी ठिठुरन वाली …