मुंबई, एजेंसी । सलमान खान किसी न किसी मौके पर अपनी पुरानी गर्लफ्रैंड कट्रीना कैफ को याद कर ही लेतें हैं। एक और मौका जल्द ही आने वाला है जब सलमान को अपने भूले प्यार की याद तो जरूर आएगी। जी हां हम बात कर रहे हैं 27 दिसंबर की। सलमान खान का जन्मदिन। खान परिवार इस खास दिन को उनके पनवेल वाले फार्म हाउस में मनाने वाले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इतने दिनों से बिछड़े सल्लू और कैट इस दिन मिल सकते हैं। चर्चा है कि कैट सल्लू को बर्थडे विश के नाम पर हग कर सकती हैं।
Check Also
ANIMAL फिल्म में परिणीति चोपड़ा, अनिल कपूर और बॉबी देओल अहम किरदारों में नजर आएंगे
इस साल की शुरुआत में रणबीर कपूर की नई फिल्म एनिमल का ऐलान किया गया …